प्रखंड प्रमुख व उप्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव
सहरसा,03 जनवरी (हि.स.)। जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड प्रमुख शबनब कुमारी तथा उपप्रमुख धर्मेन्द्र राय के विरुद्ध बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी एवं उपप्रमुख धर्मेंद्र राय के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया है।
पंसस समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को सौंपा। जिसमें प्रमुख शबनम कुमारी पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत सही लाभुकों को सहायता राशि के भुगतान पर ध्यान नहीं देने,पेंसन योजनाओं से संबंधित लाभुकों के भुगतान में आ रही समस्या पर ध्यान नहीं देने,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना अंतर्गत वार्ड में शौचालय की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने,कन्या विवाह योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि उपलब्ध नहीं कराने में रूचि नहीं लेने एवं पंसस क्षेत्र अंतर्गत समुचित विकास पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया गया है।
बीडीओ को दिये आवेदन में मुन्नी देवी, उषा देवी, संजन देवी, गुड्डी देवी, ललिता देवी, लीला देवी, अंजू देवी, शाजहा बानो,वेदानंद यादव,बबिता कुमारी, शबीना खातून के हस्ताक्षर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।