पंच सरपंच संघ की न्याय यात्रा पहुंची अररिया,सामूहिक इस्तीफा की दी धमकी
अररिया 28अक्टूबर(हि.स.)।
बिहार के ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने की मांग को लेकर पंच सरपंच संघ की ओर से 2 अक्टूबर से न्याय यात्रा निकाला गया।
पश्चिम चंपारण के भितिहरवा आश्रम से निकला न्याय यात्रा 15 जिलों से होकर शनिवार को अररिया पहुंची।जहां जिला कमिटी के सदस्यों ने स्वागत करते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम में सभा का आयोजन किया।जिसमे सभी चुने हुए पंच सरपंच ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर हुंकार भरी और मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक इस्तीफा राज्यपाल को देने की बात कही।
न्याय यात्रा लेकर निकले बिहार पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ग्राम कचहरी को सशक्त बनाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि और कर्मियों के साथ कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न बनाए।उन्होंने सस्ता,सरल और स-समय न्याय के साथ विकास और विश्वास के लिए इसे जरूरी करार दिया।
उन्होंने कहा कि पंच सरपंच भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं।उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए।बिहार के ग्राम कचहरी में प्रति वर्ष लाखों मुकदमे समाप्त हो रहे है।जबकि ग्राम कचहरी में किसी तरह की सुविधा नहीं है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए उनके आश्रम भितिहरवा आश्रम से यात्रा निकाली गई है।जो पूरे जिले में जायेगी और सभा करेगी।
उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा का अररिया जिला 16 वां जिला है।30 नवम्बर तक यदि उन लोगों की 11 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 30 नवम्बर को राजभवन में प्रदर्शन करते हुए बिहार के पंच और सरपंच राज्यपाल के समक्ष सामूहिक इस्तीफा देगी।
मांगों को लेकर पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि सरपंचों को मजिस्ट्रेट का अधिकार, पंच-सरपंच के लिए वेतन-भत्ता व पेंशन, ग्राम कचहरी में कंप्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार, प्रहरी व सफाई कर्मियों की नियमित नियुक्ति, ग्राम कचहरी न्याय पीठ को पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा का अधिकार व छठे राज्य वित्त आयोग की राशि सीधे ग्राम कहचरियों को निर्गत किए जाने सहित 11 मांगों पर संघ सरकार से अमल चाहता है। इसमें स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद क्षेत्र में पंच-सरंपच को मतदाता बनाने का आग्रह भी है।
मौके पर अररिया पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह उर्फ छोटू सिंह,सरपंच रंजीत पासवान, सखीचंद पासवान,गगनदेव झा,प्रकाश पासवान,प्रमोद कुमार मंडल,कुंदन कुमार महतो,मुन्ना मुश्ताक,मो.जाहिद अंसारी,दिया देवी,लीला देवी,शमसेर ऐनुल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।