पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन


समस्तीपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में दलसिंहसराय बस स्टैंड स्थित एक रिसॉर्ट में विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा तीन दिवसीय “सृजनोत्सव” 13वीं शारदीय नवरात्र महोत्सव -2023 का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया।

समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, मिथिला कलाकार शांति देवी, अभिनेत्री सोनाली चटर्जी, ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उमेश कुमार सक्सेना, सुब्रतकर, जनाब मियाज उद्दीन, उत्पल घोष, बसढिया वाली मैया राजा बाबू, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, लोकेश शरण, पूर्व जज नागेंद्र नाथ चौधरी, ज़िला पार्षद सुनीता शर्मा, मग्न लाल साह,प्रो. अनिल गुप्ता, महेंद्र प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कला की तो आज देश में अनेकों प्रकार के कलात्मक गतिविधियां निरंतर की जाती रहती है, लेकिन आज दलसिंहसराय में एक अलग प्रकार के कलात्मक आयोजन देखने को मिला। जहां कला के अनेक विधाओं से जुड़े कलाकारों का समागम दिखा। ऐसा कार्यक्रम बिहार में बड़े स्तर पर होना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मो. सुलेमान एंव मंच संचालन हीरो राजन कुमार, संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान अनेकों राज्यों से आये राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार, कला लेखक, समीक्षक, अभिनेता को भी संस्था द्वारा शॉल, मैथिली पाग और पौधा देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद सभी के स्वागत व सम्मान के लिए मैथिली गीत ” धन्य धन्य जागल भाग्य है, मंगलमय दिनु आज है, पाहुन छत आयों” की जुगलबंदी…. द्वारा किया गया।

देश विदेशों में अपनी कथक प्रस्तुति दी चुके लखनऊ से आये कथक नृत्यांगना राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी कथक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में समस्तीपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, मंसूरचक, समसा, विद्यापतिनगर सहित अन्य शहरों क दुर्गा पूजा समितियों एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में सम्मिलित पूजा समितियों के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story