सुपौल में धान अधिप्राप्ति का हुआ शुभारंभ, रैयती किसान से खरीद की गई धान
सहरसा/सुपौल,14 नवंबर (हि.स.)। जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के नरहैया स्थित व्यापार मंडल गोदाम पर मंगलवार को धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया गया। छातापुर मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने फीता काटकर क्रय केंद्र का उद्घाटन किया।
मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, प्रबंधक सह बीसीओ अरूण कुमार,कार्यपालक सहायक अमित कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य के अलावे प्रखंड क्षेत्र के किसान मौजूद थे। उद्घाटन के बाद रैयती किसान बलराम साह से 30 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति कर उन्हे रसीद प्रदान किया गया। किसान सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को माला, शाॅल व पाग से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बीसीओ ने बताया कि व्यापार मंडल में प्रखंड के किसी भी पैक्स के किसान धान बेचकर एमएसपी का लाभ ले सकते हैं। उन्होने धान बेचने हेतू ऑनलाइन करा चुके किसानों से उसकी काॅपी लेकर व्यापार मंडल क्रयकेंद्र पहूंचकर धान बेचने का अनुरोध किया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि श्री मसन ने खुले बाजार मे किसानों को धान बेचने से बचने की सलाह दी। कहा कि सरकारी स्तर पर धान बेचने तथा एमएसपी का लाभ लेने हेतू वार्ड स्तर पर सदस्यों के माध्यम से किसानों को प्रेरित किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भगत ने कहा कि किसी भी पैक्स के इच्छुक किसान व्यापार मंडल में अपना धान बेच सकते हैं। उन्होने सभी ग्राम पंचायत के मुखिया से धान अधिप्राप्ति में किसानों को जागरूक करने तथा उन्हे एमएसपी का लाभ दिलाने का आग्रह किया। मौके पर ठूंठी पैक्स अध्यक्ष बौआजी, रामपुर पैक्स अध्यक्ष दिनेश सिंह, घीवहा पैक्स प्रबंधक विकास झा, दीपक पासवान, पंचायत समिति सदस्य मो .नुरुद्दीन, वार्ड सदस्य संजय साह, मुरली मेहता, मंटू भगत, मालिक पासवान, माया देवी, शिवनारायण मेहता आदि मौजूद थे ।
छातापुर पैक्स में भी की गई धान अधिप्राप्ति की शुरुआत, बीसीओ ने किया उद्घाटन मुख्यालय पंचायत के भट्टावारी स्थित पैक्स गोदाम पर मंगलवार को धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया गया। बीसीओ अरूण कुमार ने फीता काटकर क्रयकेंद्र का उद्घाटन किया, इस मौके पर रैयती किसान राजकुमार साह से 30 क्विंटल धान की खरीद कर उन्हे प्राप्ति रसीद दिया गया।
बीसीओ ने कहा कि एमएसपी 2183 रूपये की दर पर धान की खरीद की जाएगी, जोकि पिछले वर्ष से 143 रूपये ज्यादा है, विभाग के बेवसाइट पर ऑनलाइन कराने वाले रैयती किसान अधिकतम 250 क्विंटल जबकि गैर रैयती किसान अधिकतम एक सौ क्विंटल धान बेच सकते हैं, इस मौके पर किसान सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों का माला पाग व शाॅल से सम्मानित किया गया, मौके पर पैक्स अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, पैक्स प्रबंधक जयकृष्ण कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।