पैक्स प्रत्याशी बिना अनुमति निकाली बाईक जुलुस,रोके जाने पर पुलिस से उलझे
-एसपी ने कहा आरोपियो पर होगी कारवाई
पूर्वी चंपारण,26 नवंबर(हि.स.)।जिले के कुंडवा चैनपुर प्रखंड स्थित बलुआ गुआबारी पंचायत के एक पैक्स प्रत्याशी द्धारा बिना अनुमति बाइक जुलूस निकाला गया,वही इसके लिए रोके जाने पर उनके व समर्थको द्धारा पुलिस पर पथऱाव और उलझने की कोशिश की गई है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी,कि इस पंचायत के पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम बिना अनुमति के ही बाईक जुलूस निकाले हैं।सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। उल्लेखनीय है,कि इस पंचायत में कल यानी 27 नवंबर को चुनाव होना है।
इस घटना को लेकर मोतिहारी एसपी ने कहा है कि कुड़वा चैनपुर थाना क्षेत्र बलुआ गुवाबारी पंचायत के पैक्स प्रत्याशी परवेज़ आलम व उनके समर्थको ने आचार संहिता के उल्लंघन कर बिना अनुमति के बाइक जुलूस निकाला गया।वही रोके जाने पर पुलिस से उलझने का प्रयास किया गया।इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।