ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया


ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया


पूर्वी चंपारण, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर मे ट्रेक्टर का बकाया रूपया मांगने गए आयसर ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर चाकू का भय दिखाकर 70 हजार रुपया छीन लिया गया है। मामले मे बंजरिया थाना के रोहनिया गाँव के चंद्र विजय कुमार ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है।

चंद्र विजय ने बताया है कि शहर के बरियारपुर मे उनका आयशर ट्रेक्टर का एजेंसी है। वे नकद और बैंक के लोन पर ट्रेक्टर बेचते है। वर्ष 2023 मे यादवपुर के अर्जुन सिंह व उनके पिता ध्रुव सिंह एजेंसी मे जाकर एक ट्रेक्टर ख़रीदे। नकद 40 हजार रुपया दिए। बाकि 6.14 हजार रुपया एक माह मे देने का एग्रीम्नेट बनाये। उसके बाद से बाकि रुपया के लिए उनका सेल्स मैन दौड़ लगाता रहा। लेकिन रुपया देने मे आनाकानी करते रहे। वे यादवपुर उक्त दोनों के घर बाकी रुपया के लिए गए। बाकी रुपया मांगने पर पिता पुत्र भड़क गए। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनसे 10 लाख रुपया कि रंगदारी मांगने लगे। वे लोग उन्हें बंधक बना कर चाकू के बल पर लहना वसूली का रखा हुआ 70 हजार रुपया छीन लिया। धमकी दिया कि बकाये छह लाख चौदह हजार रुपया को भूल जाओ। उक्त दोनों ने हत्या करने का भी धमकी दिया। थानाध्य्क्ष सर्वेद्र कुमार ने बताया कि मामले कि तहकीकात की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story