आनंद मोहन के साथ हमारा रिश्ता काफी पुराना : मुख्यमंत्री
- नीतीश ने आनंद मोहन के दादा और पिता की प्रतिमा का किया अनावरण
पटना/सहरसा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सहरसा में पूर्व सांसद आनंद मोहन के गांव का दौरा किया। उन्होंने पंचगछिया में आनंद मोहन के दादा स्व. राम बहादुर सिंह और पिता पद्मानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। नीतीश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आनंद मोहन से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है।
मुख्यमंत्री ने आनंद मोहन और लवली आनंद की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग 1995 तक साथ थे। बाद में अलग हुए। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन को जो राजनीति करना है करें, जो मन करे करिए। समस्या रहेगी तो सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने मजबूती से एकजुट होने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि आनंद मोहन के दादा स्व. रामबहादुर सिंह 1919 में स्वामी सहजानंद सरस्वती के संपर्क में आए और रॉलेट एक्ट का विरोध किया तो जेल जाना पड़ा। बाद में कोसी सेवक दल का गठन किया। खादी ग्रामोद्योग की स्थापना की। देश की आजादी में महात्मा गांधी के साथ इन लोगों ने काफी बड़ी भूमिका निभाई थी।
सीएम ने कहा कि 1930 में नमक सत्याग्रह में रामबहादुर सिंह ने भाग लेकर देश की आजादी में योगदान दिया। उस समय उन्होंने नशे से लोगों को दूर करने का काम किया था। जब उस समय यह अभियान चला तो सबको आज भी नशे से मुक्त समाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। 1934 में आए भूकंप के बाद बापू के आने की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौरान भी स्व. रामबहादुर सिंह की पत्नी कुंती देवी ने लोगों के सहयोग के लिए काफी धन दान में दिया था। सीएम ने कहा कि 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। 49 वर्ष की आयु में मौत के बाद पुत्र पद्मानंद सिंह ने कमान संभाल ली और देश की आजादी में अपना योगदान दिया।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महापुरुषों की कुर्बानी, संघर्ष की कहानी को पाठ्यक्रम में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए ताकि इससे आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सकें। ललन ने कहा कि देश में बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें आजादी व आजादी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं था।
आनंद मोहन ने कहा कि जो व्यक्ति बदनामी लेकर कानून में तब्दीली लाकर उन्हें जेल से बाहर निकाला उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को पंचगछिया को अनुमंडल बनाने की बात याद दिलाई। साथ ही उनकी खूब तारीफ भी की। सभा को पूर्व सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद, फ्रेंड्स आफ आनंद के अंशुमन मोहन, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर ठाकुर आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के साथ उनके बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।