भूमाफिया-दलालों से पूरी तरह मुक्त कर विभाग को स्वच्छ, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना हमारा लक्ष्य : विजय सिन्हा

WhatsApp Channel Join Now
भूमाफिया-दलालों से पूरी तरह मुक्त कर विभाग को स्वच्छ, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना हमारा लक्ष्य : विजय सिन्हा


पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से उपमुख्यमंत्री-सह राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां ज्ञान भवन में भूमि सुधार जनकल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विजय सिन्हा का रुख काफी सख्त नजर आया। उन्होंने कहा कि भूमाफिया-दलालों से पूरी तरह मुक्त कर विभाग को स्वच्छ, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने निचले पायदान पर रहने वाले अंचलों के अंचलाधिकारियों (सीओ) को खड़ा कराकर डांट भी पिलाई।

विजय सिन्हा ने निर्देश दिया कि विभाग के कार्यों में जहां भी कमी है, वहां तत्काल सुधार किया जाए। भूमि से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन, सरल और जनसुलभ बनाया जाए, ताकि आम लोगों को सहूलियत मिले। अंचल कार्यालयों को भूमाफिया और दलालों से पूरी तरह मुक्त कर विभाग को स्वच्छ, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना हमारा लक्ष्य है। जनता के बीच सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचना चाहिए।

विजय सिन्हा ने कहा कि फीडबैक केवल वरीय अधिकारियों से नहीं, बल्कि सीधे आम नागरिकों से लिया जाएगा। इसलिए सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करें। फर्जी दस्तावेजों को चिन्हित कर तत्काल संबंधित समाहर्ता एवं विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए। आगामी जिलावार यात्राओं के दौरान आयुक्त एवं समाहर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

विजय सन्हा ने कहा कि जन-शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए प्रत्येक अंचल कार्यालय में शिकायत पेटी रखने का निर्देश दिया , जिसे केवल अंचलाधिकारी ही खोलेंगे। सभी अंचलों को 31 दिसंबर तक कार्यों से संबंधित समस्त विवरण उपलब्ध कराने के लिए 15 दिनों की समय-सीमा तय की गई है।

विजय सिन्हा ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तथा उनके स्थानांतरण एवं पदस्थापन में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, कार्यों को जानबूझकर लंबित रखने अथवा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हमारा संकल्प है स्वच्छ विभाग, पारदर्शी व्यवस्था और जनता को समयबद्ध न्याय।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रखी जाएंगी। हर अंचल कार्यालय में शिकायत पेटी रखने का निर्देश भी दिया गया है, जिसे कर्मचारी ही देखेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को जमीन स्तर पर सुधार महसूस होना चाहिए। 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद सकारात्मक ऊर्जा के साथ दोबारा समीक्षा बैठकों का सिलसिला तेज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story