स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच गौ विज्ञान आधारित परीक्षा का आयोजन
सहरसा, 1 सितंबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ सेवा विभाग द्वारा भारतीय देसी गायों की रक्षा को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच गौ विज्ञान आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर रविवार को पंचवटी स्थित संघ कार्यालय में कोसी विभाग की बैठक आयोजित की गई।गौ सेवा उत्तर बिहार विभाग के सह प्रांत प्रमुख उमाशंकर खां ने बताया कि इस बैठक में सहरसा के विजय कुमार सुपौल चंदेश्वरी कुमार एवं मधेपुरा शंभू कुमार गौ सेवा प्रमुख शामिल हुए।उन्होंने बताया कि भारतीय देसी गाय की सिर्फ आध्यात्मिक नहीं बल्कि वैज्ञानिक महत्व अत्यधिक है।भारत भूमि पर जीवन तभी सुरक्षित रहेगा जब तक देसी गाय सुरक्षित हैं।ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा देसी गायों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गौ आधारित खेती एवं गौ आधारित औषधि निर्माण के लिए पूरे देश में भाव जागृत कार्य कर सनातन रक्षा का कवच तैयार करना है।इसके लिए प्रथम चरण मे वर्ग 6 से 8 तक एवं द्वितीय चरण मे 9 से 11 तक के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।वहीं 30 सितंबर से पुस्तक का वितरण अध्ययन के लिए दिया जाएगा। वहीं 25 से 30 अक्टूबर के बीच परीक्षा आयोजित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।