इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट में दिसंबर से सारे ऑपरेशन कार्य होंगे ऑनलाइन
अररिया 29नवंबर(हि.स.)। भारत नेपाल सीमा जोगबनी में स्थित इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट आईसीपी में दिसंबर माह की पहली तारीख से सारे कार्य ऑनलाइन होंगे।जानकारी एलपीआई के मैनेजर रत्नाकर यादव ने दी।आईसीपी में होने वाले नए बदलावों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिसंबर माह की पहली तारीख से आईसीपी में सारे ऑपरेशन ऑनलाइन होंगे।जिसके तहत वाहनों की इंट्री ऑनलाइन होगी साथ ही गाड़ियों का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा।
उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम का उद्घाटन स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी करेंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों के लिए इमिग्रेशन की व्यवस्था भी अब आईसीपी में ही की गई है।यहां विदेशी नागरिकों के लिए वेटिंग हॉल के साथ कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अभी नेपाल आईसीपी में इमिग्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है,इसलिए विदेशी नागरिकों को मुख्य सीमा से ही नेपाल प्रवेश करना होगा।आईसीपी से मुख्य सीमा तक जाने के लिए विदेशी नागरिकों को हमारे द्वारा वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।