अलीपुर-द्वार से दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

WhatsApp Channel Join Now
अलीपुर-द्वार से दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन


कटिहार, 06 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सोमवार से दीपावली, छठ व्रत सहित आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर अलीपुरद्वार और दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू की है। स्पेशल ट्रेन भाया कटिहार होकर गुजरेगी। इससे कटिहार सहित सीमांचल क्षेत्र के रेलमंडल यात्रियों को यात्रा में भीड़ से राहत मिलेगी।

इस संदर्भ में कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 05488 पूरी तरह से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन है। जिसका परिचालन रेल प्रशासन द्वारा वन वे अर्थात मात्र एक ट्रिप के लिए पूजा स्पेशल के रूप में किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन नम्बर -05488 अलीपुर-द्वार स्टेशन से सुबह आठ बजे खुलकर न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई भाया कटिहार होते हुए नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ आदि निर्धारित स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्टेशन दिल्ली तक परिचालित होगी। जिसमें सभी अनारक्षित साहित कुल 20 बोगी होगी।

इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के लोगो को काफी राहत मिलेगी। जिससे यात्रियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से स्पेशल ट्रेन का नियमित परिचालन के साथ कटिहार से साउथ और झारखंड आदि रूट के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story