कटिहार में एमएसएमई का कार्यालय खुलने से लोगों को मिलेगा रोजगार : महापौर
कटिहार, 18 फरवरी (हि.स.)। नगरनिगम क्षेत्र स्थित छीटाबारी में रविवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया का जिला कार्यालय का उद्घाटन महापौर उषा अग्रवाल, एमएसएमई के बिहार स्टेट चेयरमैन उमाकांत आनंद, वाइस स्टेट चेयरमैन अविनाश सिन्हा एवं निगम पार्षद संजय तांती ने संयुक्तरूप से किया। इस अवसर पर महापौर उषा अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यालय खुलने से कटिहार उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा।
स्टेट चेयरमैन उमाकांत आनंद ने कहा कि आज जो हमारे बिहार से गरीब या अन्य जो दूसरे प्रांत रोजी रोटी की तलाश में जाते हैं, इस योजना के तहत उसे यहीं पर रोजगार मिलेगा और वह अपने परिवार के साथ रहकर इस योजना का लाभ उठाएंगे। इस योजना के तहत छोटा से बड़ा उद्योग बिहार में लगेगा।
इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद अरुण कुमार आजाद, डिस्ट्रिक चेयरमैन विमल साह, वाइस चेयरमैन पुतुल देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।