पटवन के दौरान करंट लगने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पटवन के दौरान करंट लगने से किसान की मौत


नवादा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में रजौली प्रखंड के रजौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत पचम्बा गांव में मंगलवार को खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से 45 वर्षीय किसान देवचंद प्रसाद की मौत हो गई।

अचानक हुई इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि देवचंद प्रसाद प्रतिदिन की तरह खेत में धान की रोपाई के लिए पटवन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें रजौली अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉ. दिलीप कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल और मृतक के घर पहुंच गए।घटना की सूचना पर रजौली पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुँची और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story