टेंपो व बाइक की सीधी भिंडत में बाइक सवार की मौत,अन्य गंभीर
-टेंपू चालक भी घायल
पूर्वी चंपारण,05 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के अरेराज-मोतिहारी पथ में लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित चिकित्सक डॉ बीएन प्रसाद के घर के समीप टेंपो व बाइक में सीधी भिंडत हो गई। जिसमे टेंपो चालक व बाइक सवार दोनो युवक जख्मी हो गए।
ग्रामीणों ने तीनो जख्मी को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां इलाज के दौरान एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार को चिकित्सको ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। टेंपो चालक इलाजरत है।घटना शनिवार की बताई गयी है। बाइक सवार मृतक युवक शहर के बलुआ टाल का रहने वाला मोहम्मद मासूम बताया जाता है। जख्मी युवक भी बलुआ टाल का रहने वाला अभिजीत कुमार बताया जाता है।जो मेडिकल रिप्रजेंटिव का काम करता था। एक बाइक पर सवार होकर दोनो युवक तुरकौलिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से टकरा गए। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया की शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। टेंपो चालक की स्थिति भी गंभीर है। सभी को समुचित इलाज कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।