एथिक्स ऑफ जर्नलिज्म पर एकदिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
एथिक्स ऑफ जर्नलिज्म पर एकदिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन


पूर्वी चंपारण,19 अक्टूबर(हि.स.)। चंपारण प्रेस क्लब एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को एथिक्स ऑफ जर्नलिज्म विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती और सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश व वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय एवं संजय कौशिक ने दीप प्रज्वलन कर किया।

सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. राकेश उपाध्याय (निदेशक, भाषा पत्रकारिता विभाग, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली), डॉ. अंजनी कुमार झा (विभागाध्यक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग), परमात्मा कुमार मिश्रा (सहायक प्राध्यापक) और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय , संजय कौशिक, आनंद प्रकाश एवं शशि शेखर सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. राकेश उपाध्याय ने पत्रकारिता में नैतिकता और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य सच्चाई को उजागर करना और समाज को सही जानकारी प्रदान करना है।

परमात्मा कुमार मिश्रा (सहायक प्राध्यापक) ने पत्रकारिता में तकनीकी विकास के प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में पत्रकारिता में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। लेकिन इन बदलावों के बावजूद नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पांडेय ने पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं पर जोर दिया और बताया कि किस तरह से आजकल की मीडिया बदलती परिस्थितियों में नैतिकता से समझौता कर रही है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के लिए यह आवश्यक है कि वह खबरों की रिपोर्टिंग करते समय सटीकता, ईमानदारी और जिम्मेदारी का पालन करे।

संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि पत्रकारिता समाज की सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए।मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन नाथ तिवारी, मोहन सिंह, नरेन्द्र झा, राजन दत्त द्विवेदी, विनोद सिंह, राकेश कुमार ओझा, आनंद प्रकाश, सचिन पांडेय, संजय मिश्रा, रविन्द्र सिंह, अरूण सिंह एवं चंदन जयसवाल सहित कई पत्रकार शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story