डाटा एंट्री कंम्प्यूटर आपरेटर संघ का एक दिवसीय धरना संपन्न
सहरसा,05 नवंबर (हि.स.)।बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर विभागीय सेवा समायोजन हेतु रविवार को स्टेडियम के बाहरी परिसर में विभिन्न मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।
जिला इकाई के अध्यक्ष देव कृष्ण झा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला के विभिन्न विभागों कार्यालयों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के प्रोग्रामारों, आशुलिपिको, डाटा एंट्री ऑपरेटर,आईटी ब्याय एवं आईटी गर्ल्स के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने की तिथि निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि अपने मांगों के समर्थन में एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में किया गया। इसके साथ ही 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग कार्यालय में कार्य सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे। सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर कोई ठोस पहल कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में 28 नवंबर एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है तो बिहार राज्य एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है। इस मौके पर रमेश कुमार सिंह, राकेश राय,दीपक कन्हैया, संतोष कुमार, मनीष कुमार,प्रेम कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार, पवन कुमार, घनश्याम कुमार, कार्मेंद्र कृष्ण चौधरी, डेजी कुमारी,शबाना प्रवीण,महेश कुमार,अमरजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।