कोशी भौगौलिक क्षेत्र में संस्कृति, समाज, नदी एवं पर्यावरण विषय पर सेमिनार आयोजित
सहरसा,26 मई (हि.स.)। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में भूगोल विभाग एवं आइक्यूएससी के संयुक्त तत्वावधान में कोशी भौगौलिक क्षेत्र में संस्कृति, समाज, नदी एवं पर्यावरण'' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. डाॅ. अमर नाथ चौधरी, आइक्यूएसी समन्वयक डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों को पाग,चादर और पौधे प्रदान कर किये गये। सेमिनार का आयोजन सीआईए के अधीन भूगोल विभाग के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं एवं देवता निभा राजनारायण फाउंडेशन द्वारा आइक्यूएसी को शैक्षिक सहयोग के प्रसंग में किया गया।
प्रधानाचार्य डाॅ. अमर नाथ चौधरी ने कहा कि चतुर्थ सेमेस्टर का कोर्स अब समाप्त होने को है और जल्दी ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। उसके बाद हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं देश और विदेश के विभिन्न संस्थानों में जाकर शोध कार्य करेंगे।विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपने आलेख प्रस्तुत करेंगे। यूजीसी द्वारा अनुसूचित जर्नल में आलेख छपेंगे।आपके अच्छे प्रदर्शन से हमारे महाविद्यालय को गौरवान्वित होने अवसर मिलेगा। विषय विशेषज्ञ डॉ. कामाख्या सिंह ने कोशी बाढ़ की विभीषिका और और इससे यहां के जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।