रेल ओवरब्रिज,एम्स निर्माण की मांग को लेकर जाप ने दिया धरना

रेल ओवरब्रिज,एम्स निर्माण की मांग को लेकर जाप ने दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
रेल ओवरब्रिज,एम्स निर्माण की मांग को लेकर जाप ने दिया धरना


रेल ओवरब्रिज,एम्स निर्माण की मांग को लेकर जाप ने दिया धरना


सहरसा,09 जनवरी (हि.स.)। जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को सहरसा स्टेडियम के बगल में स्थित खेल भवन के आगे विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि कोसी सीमांचल एवं मिथिलांचल में विशेष पैकेज तथा सहरसा में रेल ओवर ब्रिज, एम्स अस्पताल एवं पटुवाहा में विगत 35 वर्षों से सैकड़ो की संख्या में मलिन बस्ती में रह रहे लोगों को स्थाई सरकारी कॉलोनी घोषित कर सबको पक्का मकान देने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सहरसा में मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है। कहीं ऐसा ना हो कि यह मात्र चुनावी घोषणा बनकर रह जाए। उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है तो उसका निर्माण प्रारंभ किया जाना आवश्यक है।

यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी द्वारा रेल ओवरब्रिज,एम्स एयरपोर्ट और सहरसा के विकास के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।आज एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।वही अगले मंगलवार को एनएच, उसके अगले मंगलवार रेल चक्का जाम कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा।पार्टी के वरीय प्रदेश नेता कमलेश्वरी यादव ने कहा राज्य सरकार की अकर्मण्यता के कारण जिलें का विकास अवरुद्ध है।वही जनाधिकार पार्टी जिले के विकास के लिए सदैव संघर्ष मे संलग्न है।युवा नेता समीर पाठक ने सहरसा मे रेल ओवरब्रिज निर्माण अति आवश्यक है।इसके बिना जाम की समस्या का निदान असंभव है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story