कोशी, सीमांचल, मिथिलांचल को आर्थिक स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की मांग को लेकर जाप का एक दिवसीय भूख हड़ताल
सहरसा/मधेपुरा,16 जनवरी (हि.स.)। कोशी, सीमांचल, मिथिलांचल को आर्थिक स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने की मांग को लेकर मंगलवार को सहरसा और मधेपुरा में बड़ी संख्या में जाप नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग एक दिवसीय के उपवास पर बैठे। इस दौरान दोनों ही जिले में बारी-बारी से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उपवास स्थल पहुंचे और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की हौसला अफ़ज़ाई की।
उन्होंने कहा कि कोशी, सीमांचल और मिथिलांचल के पिछड़ेपन को अबतक हर केंद्र और राज्य सरकारों ने अनदेखी की है। इस इलाके के जनता के साथ हमेशा सौतेलापन का व्यवहार किया गया है। मेरा सवाल है का आखिर आजादी के बाद से अभी तक हमारे लिए बाढ़ क्यों एक अभिशाप बना हुआ है। फरक्का और भीमनगर का चौड़ीकरण क्यों नहीं हुआ। सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा गरीबी, बेरोजगारी, पलायन की समस्या इसी क्षेत्र से है। हमारी मांग है कि हमें स्पेशल पैकेज, स्पेशल स्टेटस दिया जाये। पूर्णिया में एयरपोर्ट और हाईकोर्ट बेंच का निर्माण हो। सहरसा में एम्स बनें। जबतक हमारी यह सभी मांगे नहीं मानी जाती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम अपना हक लेकर रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।