बेगूसराय में घर के समीप से उठाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

बेगूसराय में घर के समीप से उठाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में घर के समीप से उठाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार


बेगूसराय, 15 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में दो युवकों द्वारा एक लड़की को घर के समीप से जबरन उठाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने पति एवं बेटी के साथ काली मेला देखने गई थी। देर रात मेला देखकर जब घर वापस लौट रही थी तो घर के समीप से गांव के ही दो युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती उठा लिया।

इसके बाद दोनों युवक उनकी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरदस्ती बांध के रास्ते से ले भागे। उनकी बेटी चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदों ने नहीं बख्शा। इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित एक झोपड़ी में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। सुबह में खोजबीन के दौरान कराहती लौटी बेटी ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि गांव के ही दो युवकों पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मेडिकल जांच कराया गया है तथा एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। इधर, घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story