अपहृत व्यवसाई पिता पुत्र अपहरण कांड का एक और आरोपित गिरफ्तार

अपहृत व्यवसाई पिता पुत्र अपहरण कांड का एक और आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अपहृत व्यवसाई पिता पुत्र अपहरण कांड का एक और आरोपित गिरफ्तार


डेहरी आन सोन14 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के रोहतास जिला के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से छह माह पूर्व तीन करोड़ फिरौती को ले व्यवसाई पिता पुत्र अपहरण कांड के एक और आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को जिले के दारिगाव ओपी के खैरा गांव से गिरफ्तार किया है ।उसके पास से 20 हजार नगद व दो मोबाइल बरामद किया है ।

एसपी विनीत कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित मोटर पार्ट्स व्यवसायी अपहरण कांड के एक और अभियुक्त सुजीत मेहता उर्फ सुजीत वर्मा ग्राम खैरा गांव को धर दबोचा। वह व्यवसाई पिता पुत्र अपहरण कांड में शामिल था।घटना के बाद वह फरार चल रहा था ।उसे टॉप टेन की सूची में शामिल कर विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी को लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात उसके आने की गुप्त सूचना मिली । दरिगांव ओपी पुलिस के सहयोग से खैरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस फिरौती के लिए अपहरण कांड में सम्मिलित आठ अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है ।इस पर सासाराम नगर थाना, चेनारी थाना तथा दरीगांव थाना में डकैती ,आर्म्स एक्ट,अपहरण कांड का आरोपित है।

विदित है कि गत 10 जून की रात स्थानीय पाली रोड स्थित मोटर पार्ट्स दुकान के मालिक अपने पुत्र के साथ बाइक से सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के अपने गांव जा रहे थे ।तभी वाहन पर सवार अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर वाहन पर अपराधी ले गए ।लावारिश हालत में उनकी बाइक राजमार्ग के जवाहर सेतु से पुलिस ने उसी रात बरामद किया था ।

पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अपराधियों पर दबिश बनाया। अपहर्ताओं ने उनसे तीन करोड रुपए फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपहृतों को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया था बचे अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापामारी जारी है। छापामारी टीम में एसडीपीओ डेहरी विनीता सिंहा , डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ,टीओपी प्रभारी विकास कुमार, एस आई उदय चंचल, चंद्रहास कुमार ,राजीव कुमार राम, संजय कुमार, मनीष कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दूस्थान समाचार, उपेंद्र मिश्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story