जनसुनवाई के जरिए थानों में हुआ शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा
सारण, 17 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में सारण पुलिस अब जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उनके करीब पहुँच रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के विभिन्न थानों में सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाना और ग्रामीणों को न्याय के लिए जिला या अनुमंडल कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाना है। बुधवार को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस कैंप में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सीधे जनता से संवाद किया। कैंप के दौरान जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों ने अपने- अपने क्षेत्रों के थानों में जनसुनवाई की। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थाना में खुद जनता की समस्याओं को सुना।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों का नियमानुसार और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया पुलिस कि इस पहल से न केवल आम जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा बल्कि छोटे-मोटे विवादों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही संभव हो सकेगा। सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का लक्ष्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना है। हम गांवों तक पहुँचकर लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर के पास करने का प्रयास कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

