प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव पर 22 जनवरी को छपरा में घर-घर जलेंगे एक दीप श्रीराम के नाम

WhatsApp Channel Join Now

सारण, 20 जनवरी (हि.स.)। भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर छपरा में आगामी 22 जनवरी 2026 को श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में एक दीप श्रीराम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजेंद्र स्टेडियम के सामने स्थित मारुती मानस हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 11,000 रामभक्त एक स्वर में संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में पूरा वातावरण शंखध्वनि और जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान रहेगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा एक दीप श्रीराम के नाम अभियान के तहत सामूहिक दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति के रितेश गुप्ता और धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अपने साथ एक दीप अनिवार्य रूप से लेकर आएं। साथ ही, यह भी आग्रह किया गया है कि जो श्रद्धालु किसी कारणवश मुख्य आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, वे अपने घरों और आसपास के मठ-मंदिरों में कम से कम पाँच दीप जलाकर इस राष्ट्रीय उत्सव का हिस्सा बनें। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने समस्त सनातनी धर्मावलंबियों से सपरिवार इस पुण्य कार्य में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि यह आयोजन छपरा की सांस्कृतिक एकता और अटूट राम-भक्ति का अनुपम प्रतीक बन सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story