अररिया डीएम के निर्देश पर जिला मंडलकारा में पुलिस ने की छापेमारी
फारबिसगंज/अररिया , 9 सितंबर (हि.स.)।अररिया जिला मंडलकारा में देर संध्या डीएम के निर्देश पर अररिया एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने छापामारी की. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी घंटों तक चली. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा.
जेल में कुख्यात व अन्य कैदियों के वार्डों की तलाशी ली गयी लेकिन सबकुछ सामान्य था.
अररिया एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कारा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोईघर व कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था, महिला वार्ड, सेल के साथ-साथ कैदियों के वार्डों का गहराई से जांच-पड़ताल किया गया. हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. वही, उन्होंने बताया की वरीय पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण आगे भी किया जायेगा। मौके पर अररिया सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी और जिला मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी-अधिकारी, बीडीओ, सीओ, नगर थाना, महिला थाना सहित जिले के विभिन्न कई थाना के थानाध्यक्ष सहित दर्जनों सदल-बल पुलिस शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।