कर्मकाण्ड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन योग व भगवद्गीता पाठ का दिया प्रशिक्षण



सहरसा,14 मार्च (हि.स.)। जिले के भागीरथ संस्कृत विद्यालय चैनपुर के प्रांगण में भारती मंडन शंकराचार्य वेद विज्ञान संस्थान चैनपुर द्वारा आयोजित कर्मकण्ड प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को निर्धारित समय तालिका के अनुसार सभी कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रथम सत्र में योगादि कार्यक्रम के पश्चात पार्थिव शिव पूजन का प्रायोगिक कार्यकम प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक किया जाता है। जिसमें शरीर सुद्धि मंत्र, सन्ध्या वंदन, पंचोपचार पूजन विधि, कीर्तिमुख पूजन विधि एवं पार्थिव शिव पूजन किया गया । इसके अतिरिक्त प्रातः हस्त दर्शन मंत्र एवं एवं प्रथम स्पर्श पृथ्वी पूजन मंत्र का भी अभ्यास कराया गया।

आज के कार्यक्रम प्रशिक्षणाचार्य पं० किशोर कुमार झा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। अल्पाहार के उपरान्त पं शिवतोष कुमार झा द्वारा गीता पाठ का प्रशिक्षण दिया गया।भोजनावकाश के पश्चात दुर्गा सप्तशती,रुद्राष्टाध्यायी पाठ का प्रशिक्षण कार्यकम हुआ । तत्पश्चात बौद्धिक विचार मंच पर दिलीप कुमार चौधरी महिषी द्वारा प्रेषित आलेख संस्कृत शिक्षा का महत्व एवं संरक्षण का वाचन पं० श्री राम चन्द्र झा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम संचालन, नियंत्रण एवं निर्देशन प्रो० प्रवीण कुमार झा एवं प्रधानाध्याक उमेश कुमार झा द्वारा किया गया।भागीरथ नगरी चैनपुर के प्रतिनिधि के रूप में पंकज कुमार झा द्वारा यजमान का बखूबी दायित्व निर्वहन किया गया।ग्रामीण समूहों के अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर भगवान दत्त ठाकुर, कृष्ण चन्द्र मिश्र,वरुण कुमार झा,उज्ज्वल ठाकुर, जगन्नाथ महतों,सुनील कामत,निर्मल झा,योगेन्द्र नारायण ठाकुर,मोहन ठाकुर एवं सम्मानित पूर्व मुखिया चन्द्र मोहन झा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story