सेवा पखवाड़ा के समापन पर युवा मोर्चा ने  महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई की

WhatsApp Channel Join Now
सेवा पखवाड़ा के समापन पर युवा मोर्चा ने  महापुरुषों के प्रतिमा की साफ सफाई की


सहरसा, 02 अक्टूबर (हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के साथियों के द्वारा शहर में महापुरुषों की प्रतिमा का सफाई अभियान चलाया गया।

इस सफाई अभियान के निमित्त सर्वप्रथम वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रतिमा को साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद अभियंता चौक हवाई अड्डा मोड़ स्थित देश के सर्वप्रथम अभियंता विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा का सफाई कर माल्यार्पण किया। युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर हर साल भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत में सेवा पखवाड़ा मानता है। इसी क्रम में आज हम सभी युवा साथी महापुरुषों की प्रतिमा का सफाई एवं उनके समाज में दिया योगदान को याद किया गया। 80 वर्ष की उम्र में बाबू वीर कुंवर सिंह ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्योछावर की वही विश्वेश्वरैया जी ने युवाओं में शिक्षा की प्रेरणा की ज्योत जलाने का काम किया। हम सभी युवा साथी अपने आप मे गर्व महसूस करते हैं कि हमारे देश के महापुरुषों ने हम सबों के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत है। उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। हम सभी युवा साथी उनके बलिदान को उनके त्याग को याद कर आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में युवा मोर्चा के महामंत्री राणा करनजीत सिंह राजकुमार साह, उपाध्यक्ष सूचित कुशवाहा, जिला मंत्री नितेश यादव, प्रभात वर्मा अमित कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश रोशन, गौतम यादव, श्याम कुमार, लक्ष्मण कुमार अरविंद कुमार, राजेश, सौरभ एवं दर्जनों युवा साथियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story