उपमुख्यमंत्री के जन्म दिन पर युवा राजद ने केक काटकर गरीबों को भोजन कराया
सहरसा,09 नवंबर (हि.स.)। युवा राजद के बैनर तले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन स्टेशन पर केक काटकर और गरीबों को खाना खिलाकर मनाया गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुुमन कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी गरीबों के नेता है। इसलिए उनके जन्मदिन पर गरीबों का भोजन कराकर उनका सम्मान दिया।
सिंह ने कहा कि गरीबों को आवाज देने वाले लाल यादव जी थे।इस तरह युवा नेता तेजस्वी बिहार के युवाओं के आइकन हैं। उन्होंने गरीबों का हमेशा सम्मान किया। आने वाले समय में तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनने की कामना की गई। भगवान से कामना की आने वाले वर्ष में बिहार के तेजस्वी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बने।
कार्यक्रम में युवा राजद के युवा पदाधिकारी प्रदेश महासचिव गुड्डू हयात, धनिक लाल मुखिया, युवा नेता चिंटू गुप्ता, विक्रम यादव, मोहम्मद यूसुफ सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।