कार्तिक द्वादशी को 101 महिला भक्तो ने बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन

कार्तिक द्वादशी को 101 महिला भक्तो ने बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
कार्तिक द्वादशी को 101 महिला भक्तो ने बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन


कार्तिक द्वादशी को 101 महिला भक्तो ने बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन


कार्तिक द्वादशी को 101 महिला भक्तो ने बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन


सहरसा , 24 नवम्बर (हि.स.)। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी को बाबा श्याम के अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को श्री निवास भीमसेरिया स्मृति भवन में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा की ज्योत जगाई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडल के सदस्य व स्थानीय कलाकार रवि शर्मा द्वारा गणेश वंदना से की गई।अखण्ड ज्योति पाठ करने के लिए भागलपुर से पाठ वाचक राहुल सोनी व उमाकांत सोनी द्वारा बाबा का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 101 महिलाओं ने हिस्सा लिया।बाबा श्याम का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है ।

मण्डल के सह सचिव सोनू भीमसरिया ने बताया कि यह जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा विगत तीन वर्षों से मनाया जा रहा है । इस कार्क्रयम को सफल बनाने में हमारे आराध्य बाबा श्याम और मंडल सभी सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल दहलान, सचिव सौरभ दहलान, सह सचिव आदित्य मित्तल, रमेश भीमसेरिया,मंटू भीमसेरिया,राजेश यादुका,श्रवण खेतान,श्रवण सलामपुरिया,जुगल भीमसेरिया,संजय मसकरा, विपुल दहलान, दीपक सुरेका,राजेश पचेरिया, आशु अग्रवाल, प्रीतम उदयपुरिया, प्रकाश पचेरिया विनोद बागेङिया,विकास खेतान, नितेश अग्रवाल, विकास पचेरिया के अलावा बड़ी संख्या में अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /अजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story