सप्ताह में दो दिन अधिकारी सुनेंगे जनता की समस्या

WhatsApp Channel Join Now
सप्ताह में दो दिन अधिकारी सुनेंगे जनता की समस्या


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार की सात निश्चय–3 योजना के तहत सबका सम्मान, जीवन आसान का उद्देश्य आम लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों को कम करना है। इसी को लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने योजना की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि अब प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को ग्राम पंचायत से लेकर जिला और प्रमंडल स्तर तक के सभी सरकारी कार्यालयों में आम लोग सीधे संबंधित पदाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायत के लिए किसी वकील या बिचौलिए की जरूरत नहीं होगी। अधिकारी और शिकायतकर्ता आमने-सामने बैठकर समस्या का समाधान करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी किसानों की रजिस्ट्री अनिवार्य की गई है और उनका सत्यापन कार्य जारी है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरे बिहार में साइबर थाना की स्थापना की गई है। जहां तकनीकी रूप से दक्ष डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल से आम जनता को त्वरित न्याय और राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story