बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं ने ली शपथ

WhatsApp Channel Join Now
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं ने ली शपथ


अररिया, 03 जनवरी(हि.स.)।

महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बांसबाड़ी में जागरूकता, सखी वार्ता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज से बाल विवाह एवं दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि शिक्षा सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है।साथ ही महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं उपलब्ध सुरक्षा तंत्र की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान सखी वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी समस्याओं, जिज्ञासाओं एवं अनुभवों को खुलकर साझा किया। सखी वार्ता के माध्यम से बालिकाओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने, गलत परंपराओं का विरोध करने तथा आवश्यकता पड़ने पर सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 181,वन स्टॉप सेंटर, डीएचडब्लू की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त एवं हिंसा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story