एनटीपीसी में ''भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' अभियान शुरू

WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी में ''भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' अभियान शुरू


एनटीपीसी में ''भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' अभियान शुरू


बेगूसराय, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) बरौनी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को प्रशासनिक भवन में किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा सभी कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों के समक्ष दिलाई गई। आयोग द्वारा इस वर्ष का थीम ''भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' रखा गया है।

परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी ने भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति को स्वीकारा है। इसी कड़ी में सतर्कता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनटीपीसी बरौनी द्वारा कर्मचारियों, सीआईएसएफ एवं उनके परिवारजनों, आस पास के समीपवर्ती गांव तथा सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भ्रष्टाचार का खात्मा हम सबका कर्तव्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story