स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी बरौनी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
बेगूसराय, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सामुदायिक विकास पहल के रूप में आज एनटीपीसी बरौनी द्वारा ''स्वास्थ्य शिविर'' का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मुख्य रूप से सफाईकर्मियों को लक्षित कर किया गया था।
शिविर का संचालन मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं एनटीपीसी बरौनी अस्पताल की टीम के सहयोग से किया गया। इस शिविर में आसपास के गांवों के सफाईकर्मियों सहित एक सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में लाभार्थियों के लिए समग्र स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करते हुए कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की गई।
उन्हें ओपीडी परामर्श प्रदान किया गया, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह मिली। परामर्श के आधार पर उन्हें निर्धारित दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एनटीपीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव शंकर प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अंबुज कुमार, डॉ. धीरज कुमार, ज्योति प्रभा, अन्य हॉस्पिटल स्टाफ, मोबाइल मेडिकल यूनिट के सदस्य, मानव संसाधन विभाग से के.एन. मिश्र एवं ज्योति स्मिता भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी बरौनी द्वारा आसपास के गांव के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। जिससे लोगों को अपने दरवाजे पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

