एनटीपीसी ने आयोजित कराया भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
एनटीपीसी ने आयोजित कराया भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता


बेगूसराय, 04 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) बरौनी में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत समुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए शनिवार को वैदेही शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट में भाषण तथा कन्या मध्य विद्यालय महना में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

मौके पर अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों और उपक्रमों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष के आयोजन की थीम ''भ्रष्टाचार का विरोध करें ; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें'' निर्धारित की गई है। सामुदायिक सहभागिता के लिए एनटीपीसी द्वारा विभिन्न अवसरों और महत्वपूर्ण दिनों पर सांस्कृतिक एवं शिक्षणेत्तर कार्यक्रम किए जाते हैं।

स्कूली बच्चे विचारों का ऊर्जा पुंज हैं और वे स्वयं के साथ परिवार और समाज में भी परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं। इसी विचार को लक्षित कर इन स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी और भाषण प्रतियोगिता में कोमल कुमारी अव्वल रहे। सभी विजेताओं के बीच पुरस्कार भी वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story