नप अध्यक्ष ने सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
किशनगंज,08सितंबर(हि.स.)। शहर के डुमरिया वार्ड संख्या 30 में काली मंदिर के पास सड़क व नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है।इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है।
शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने बताया कि तीन बार वार्ड पार्षद रहते अपने घर तक जाने वाली सड़क को नहीं बनवायी थी। लक्ष्य था की पहले आम लोगों की समस्या का निपटारा करना है।अब जब सभी जगह सड़कों का निर्माण हो गया तब अपने आवास के पास वाले स्थल में सड़क का शिलान्यास किया गया है।
पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने कहा कि 47 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाला निर्माण का कार्य कराया जाना हैं।शिलान्यास के दौरान पार्षद सुशांत गोप , प्रदीप ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, शशांक सिंह, उत्तम सिंह, गोपाल सिंह, विशाल, अरुण पोद्दार, राजेश चौहान, आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।