रक्सौल में नशीली दवा व कफ सिरफ का कारोबारी रिजवान गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रक्सौल में नशीली दवा व कफ सिरफ का कारोबारी रिजवान गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,24 सितम्बर (हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर में हरैया ओपी थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 200/24 के आरोपी मो रिजवान आलम को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस मुख्यालय द्धारा बताया गया कि रक्सौल के कोरेक्स कफ सिरप व (नशीली दवा) के कारोबारी मो रिजवान को पुलिस ने थाना कांड संख्या 200/24 में गिरफ्तार किया है। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि मो. रिजवान आलम उक्त कांड में नामजद आरोपी है। इससे पहले इस केस में रोहित कुमार नामक युवक की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story