पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफतार

WhatsApp Channel Join Now
पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफतार


पूर्वी चंपारण, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हरपुर थाना पुलिस 25 हजार के इनामी बदमाश सहित एक अन्य अभियुक्त को गिरफतार किया है।

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि रामगढवा थाना क्षेत्र के मनना गांव निवासी कयामुद्दीन अंसारी के पुत्र दाउद अंसारी को एक देसी पिस्टल,दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, स्मार्ट वाच, बरामद कर कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर रक्सौल थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी जगबहादुर राम के पुत्र सुरेन्द्र राम पर डकैती,लूट, आर्म्स, एनडीपीएस, मामलों का आरोपी हैं, हरसिद्धि थाना में कांड संख्या 547/20 ,542/20, तुरकौलिया थाना में 907,22कोटवा थाना में 66/14,रामगढवा थाना में 160/20,पिपरा थाना में 114/19, रक्सौल थाना में 114/19 मामलों का वांछित अपराधी जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था,उसको गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story