मंडल अध्यक्ष एवं डिलीगेट पद के लिए नामांकन कार्य सम्पन्न
फारबिसगंज/अररिया , 14 दिसंबर (हि.स.)।भरगामा प्रखंड के आडवाणी नगर मंडल स्थित सिमरबनी गांव में भाजपा कार्यकर्त्ता बीरेंद्र मंडल के दरवाजे पर मंडल अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर नामांकन स्थल बनाया गया,जिसमें मंडल संगठन पर्व सहयोगी (चुनाव अधिकारी) सुधीर भगत के देखरेख में व भाजपा जिलाध्यक्ष के उपस्थिति एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सुरेंद्र झा,अशोक सिंह,परमानन्द साह,भागवत दास,अनमोल कुंवर, टार्जन कुंवर,शशिकांत राय,बीरेंद्र मंडल के मौजूदगी में सर्वसम्मति से निवर्तमान मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया को दुबारा अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया।
मंडल डिलीगेट के रूप में भाजपा के पुराने कार्यकर्त्ता रघुनन्दन साह को बनाया गया।मौके पर संजय मिश्रा, संजय झा,महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा देवी,महामंत्री गजेंद्र दास,विमल सिंह, निरशु ऋषिदेव, दिलीप यादव, यदुवंश झा, शंकर रजक, जगदीश मेहता, मनोज दिवाकर सहित बड़ी संख्याँ में भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।