स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर एमएलए रुकनुद्दीन का मिला साथ,कहा नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर

WhatsApp Channel Join Now
स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर एमएलए रुकनुद्दीन का मिला साथ,कहा नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर


पूर्णिया, 04 अगस्त (हि.स.)।

पूर्णिया जिला अंतर्गत बायसी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है। जिसको लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। कई जगह मीटर नहीं लगाने देने का विरोध करने पर बिजली विभाग के कर्मी द्वारा उपभोक्ताओं को डराने धमकाने का भी मामला आया । जिसको लेकर लोगों ने स्थानीय विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद और पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान को इसकी शिकायत की थी।

मामला को संज्ञान मे लेते हुए बायसी के पूर्व एवं वर्तमान विधायक ने बायसी के उपभोक्ताओं एव गणमान्य लोगों के साथ मिलकर बायासी बाजार मे एक मीटिंग की जिसमें सर्वसम्मति से स्मार्ट मीटर तत्काल न लगाने की बात रखी गई। बिजली की सारी समस्याओ पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया ।

चर्चा के दौरान लोगो का कहना था कि हम सब स्मार्ट मीटर का विरोध इस लिए कर रहे है कि यह लोगो के लिए बहुत ही मुसीबत कि घंटी है। यहां बिजली की अभी जो समस्या है उन पर ठीक से कोई कार्य नही हो रही है। बिजली व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है जिस पर कोई कार्य नही हो रहा है । मौके पर वर्तमान विधायक ने फोन के माध्यम से बिजली विभाग के एसी से बात कर स्मार्ट मीटर को लगाने पर रोक लगाई । बताते चलें कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा के लिए विभाग एव कई आला अधिकारी से आगे एक बैठक करेंगे जिसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई गई है।

पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने स्मार्ट मीटर को लेकर चिंता जताई और उन्होने लोगों को बताया कि इससे क्या-क्या हानि हो सकती है।

उन्होंने बिजली विभाग के लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा की विभाग पहले बिजली कि समस्याओ का समाधान करे, बिजली की मुकम्मल सुधार हो।

बायसी को बायसी सब स्टेशन से जोड़कर 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि तारिक अनवर उर्फ प्रवेज नाज, जिला परिषद मुख्तार आलम, आंसू जैन, प्रशांत कर, राम सागर, शमशीर रजा, मुखिया प्रतिनिधी पप्पू आलम, सहित बाज़ार के सौकड़ों लोग एव दर्जनों लोग उपस्थित थे और सभी ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story