सारण में 21 जनवरी को समृद्धि यात्रा के दौरान पाँच किमी के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित

WhatsApp Channel Join Now
सारण में 21 जनवरी को समृद्धि यात्रा के दौरान पाँच किमी के दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित


सारण, 20 जनवरी (हि.स.)। छपरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' के अंतर्गत दिनांक 21 जनवरी 2026 को सारण जिला भ्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री की 'जेड प्लस' और ए.एस.एल. सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए पूरे भ्रमण क्षेत्र को अस्थायी रूप से 'रेड जोन' घोषित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के भ्रमण स्थलों से पाँच किलोमीटर की त्रिज्या में किसी भी प्रकार के अनकन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध Drone Rules-2021 और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे (24x7) क्रियाशील कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति या सूचना के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर 06152-245023 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story