उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में 45 में महज 12 सदस्य हुए शामिल,अविश्वास प्रस्ताव खारिज
अररिया,13 मई(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के उप प्रमुख हसीबुर्रहमान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को प्रखंड के सभागार भवन में बैठक हुई,जिसमे 45 पंचायत समिति सदस्यों में महज 12 सदस्य उपस्थित हुए।फलस्वरूप बिहार पंचायत राज अधिनियम के तय नियम के तहत पंचायत समिति सदस्यों को उपस्थिति आधे से अधिक नहीं रहने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप प्रमुख के पद पर हसीबुर्रहमान स्थापित ही रहे। हालांकि सदस्यों की उपस्थिति को लेकर दो बार समय को बढ़ाया गयालेकिन सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज प्रखंड उप प्रमुख हसीबुर्रहमान के खिलाफ आरोप लगाते हुए 45 में से 23 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक का आवेदन प्रमुख ओमप्रकाश पासवान को दिया गया था,जिसके आलोक में आज सोमवार को विशेष बैठक बुलाई गई थीलेकिन 23 हस्ताक्षरित आवेदन देने वालों में भी आधे पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहे।फलस्वरूप मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मौजूद बीडीओ संजय कुमार ने बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत प्रावधान के तहत आधे से अधिक सदस्यों की अनुपस्थिति को लेकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने की।मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों में प्रमुख ओमप्रकाश पासवान के अलावे हसमून,रंजन देवी,ज्योति मिश्र,नीलम देवी,सुरेश पासवान,गीता देवी,विद्यानंद बहरदार, सालवा खातून,बीबी कुलसुम खातून, जलीसा खातून,रोशन कुमार सिंह थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।