झंझारपुर में विरोधियों के कन्टेस्ट से दूर राजग उम्मीदवार को मोदी इम्पैक्ट से जीत पक्का- नीतीश मिश्रा
मधुबनी,1 मई, (हि.स.)। जिला के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान जारी बताया। दोपहर के समय बुधवार को कड़ी धूप में सर्वसीमा नरूआर लोहना रूपौली हैंठीवाली लालगंज गांव की दलान पर झंझारपुर के भाजपा विधायक व मंत्री नीतीश मिश्रा ने आमलोगों के बीच बैठकर विचार मंथन विमर्श में घिरे दिखा।
मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में राजग उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को किसी से कोई '' कॉन्टेस्ट'' नहीं हैं।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में एक ही ''कॉन्सेप्ट'' बन गया है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री पद सौंपना है। यूथ आईकोन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के राजग प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के पक्ष में मतदान करने का व समुच्चय मानसिकता के साथ जिताने के लिए एक ही '' इम्पैक्ट'' मोदी हवा सबतरि बन गया है।कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में सभी जाति धर्म वर्ग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर एकीकृत गुच्छ वोट डालने का चहुंओर '' इन्टरनल करेन्ट'' बन गया है।
मंत्री नीतीश मिश्रा राजग घटक दल के सभी जनप्रतिनिधि, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का सघन प्रचार -प्रसार अभियान में जुटे रहने की चर्चा किया। कहा कि यहां पर विरोधियों की आपसी सिरफुटौबल स्थिति सार्वजनिक है।बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में विरोधी दल की आपसी खींचतान का सीधा लाभ राजग के जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को मिल रहा। मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजनगर मैदान में विशाल चुनावी सभा का प्रभाव राजग उम्मीदवार को सम्बल दिया। मंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चुनावी सभा का आयोजन-आगमन हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी राष्ट्र निर्माण विकसित भारत व केन्द्र सरकार की अनेक लाभपरक योजनाबद्ध लाभ की वचनबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री का भव्य आगाज व सम्भाषण राजग उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के पक्ष में सटीक माहौल व्याप्त तैयार किया। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में से पांच पर एनडीए का कब्जा है। कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधान सभा पर वर्तमान में क्रमशः पांच जगहों पर तीन में भाजपा व दो पर जदयू के विधायक बर्ष 2020 में एकीकृत चुनाव में जीत हासिल किया। इनमे से वर्तमान में झंझारपुर,खजौली,राजनगर,फुलपरास व बाबूबरही में एनडीए के विधायक हैं। मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को प्रचार क्रम में प्रफुल्लित मन से कहा कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की निर्णायक चुप्पी ''कमला मैया तरे- तर'' की सोचपरक वैचारिक मतैक्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर '' फोनेटिक'' वोट करने का मन बना लिया है।चुनाव सात मई को है। परिणाम को चार जून का इन्तजार भर करना है। अवसर पर मंत्री के साथ जद यू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा संजीव कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग व भाजपाई कार्यकर्ताओं,युवको व एनडीए घटक दल के लोग संग दिखा।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।