वंदे भारत एक्सप्रेस के किशनगंज पहुंचने पर जोरदार स्वागत
किशनगंज, 12 मार्च (हि.स.)। सीमांचल के लोगों को राजधानी पटना आने-जाने में आसानी होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज, कटिहार होकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया। इस ट्रेन के किशनगंज पहुंचने पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका जोरदार स्वागत किया।
पटना के लिए यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह छह बजे खुलेगी, जो किशनगंज और कटिहार में ठहराव के बाद दोपहर एक बजे पटना पहुंचेगी। एनजेपी से पटना तक के सफर में मात्र सात घंटे लगेंगे। पटना की ओर जाने वाली यह ट्रेन किशनगंज में सुबह सात बजे तो कटिहार में सुबह साढ़े आठ बजे पहुंचेगी। वापसी में पटना से यह दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी जो कटिहार शाम साढ़े सात बजे तो किशनगंज रात 08 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी और अपने गंतव्य एनजेपी रात 10 बजे पहुंच जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन होगा। मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ धर्मेन्द्र/चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।