मुस्लिम समुदाय में नीतीश कुमार की बढ़ी है लोकप्रियता : विजय चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
मुस्लिम समुदाय में नीतीश कुमार की बढ़ी है लोकप्रियता : विजय चौधरी


पटना, 24 मार्च (हि.स.)।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में हर तबके एवं शोबों के रोजेदारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इससे साफ है कि मुस्लिम समुदाय में नीतीश कुमार की लोकप्रियता बढ़ी है।

विजय चौधरी ने कहा कि जिस अकीदत के साथ लोगों ने मुख्यमंत्री आवास पर नमाज बढ़ी गई एवं आम-अवाम के लिए दुआएं मांगी, वह अहम था। उनकी जबरदस्त उपस्थिति का पैगाम था कि वे किसी सियासी दल के गुलाम नहीं हैं। उनके लिए जो काम करता है, वे उसी को पसंद करते हैं।

दूसरी तरफ दीनी इदारों के सियासी इस्तेमाल को भी बिहार के मुसलमानों ने खारिज कर दिया। इस्लाम को कोई दल हड़प नहीं सकता और धार्मिक नेताओं का सियासत में दखल उन्हें मंजूर नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story

News Hub