कुर्सी की मंशा में नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया,जेपी और कर्पूरी की विचारधारा का गला घोंटा : किशोर कुमार

कुर्सी की मंशा में नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया,जेपी और कर्पूरी की विचारधारा का गला घोंटा : किशोर कुमार
WhatsApp Channel Join Now
कुर्सी की मंशा में नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया,जेपी और कर्पूरी की विचारधारा का गला घोंटा : किशोर कुमार


सहरसा,28 जनवरी (हि.स.)।नव निर्माण मंच के संस्थापक और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य किशोर कुमार ने बिहार के राजनीतिक हालात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने गांधी लोहिया और कर्पूरी के विचारों का विसर्जन कर दिया है।उनकी एक ही मंशा होती है राजा कोई भी हो रानी मैं ही रहूंगा। हाल की घटना क्रम से यह साबित हो गया है कि भाजपा राजद और जदयू के कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। ऐसे में जनता को किस पर विश्वास करना है यह खुद उन्हें ही तय करना होगा। जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश और राज्य में नए विकल्प की तलाश करने से ही राज्य का विकास संभव है।

उन्होंने कहा कि बिहार की हालत के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा भाजपा और राजद के लोग दोषी हैं। दोनों दलों ने हर बार एक मौकापरस्त इंसान से सिर्फ सत्ता के लिए हाथ मिलाया और बाद में एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी करते नजर आए।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा दोषी भाजपा और राजद है।जो सत्ता के लिए नीतीश कुमार को गले लगाने को तैयार बैठे।यह बिहार का दुर्भाग्य है।एक आदमी 9 बार सीएम बन रहा है लेकिन बिहार की हालत बदत्तर है।सत्ता के लिए नीतीश,लालू और भाजपा में कोई फर्क नहीं है।नीतीश कुमार के लिए पलटीमार शब्द भी छोटा हो गया है।गाँधी,लोहिया और कर्पूरी के विचारों को आज सीएम आवास में मछली भात की तरह घटोश गये हैं।इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र झा,त्रिभुवन सिंह,रोहित आनंद साह,प्रो. राज कुमार झा,राकेश यादव,दिनेश शर्मा,मुकेश ठाकुर,रामचंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story