मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन, पूर्वी चंपारण में करेंगे समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन, पूर्वी चंपारण में करेंगे समीक्षा


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन, पूर्वी चंपारण में करेंगे समीक्षा


पटना, 17 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन है। अपनी यात्रा के क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री 34 करोड़ की लागत से 40 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 138 करोड़ की लागत से 30 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां जिले में संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे जनसंवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है।

पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हैं। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री विराट रामायण मंदिर पहुंचेंगे और वहां पर शिवलिंग की स्थापना में भाग लेंगे। इसके पश्चात वहां से वह मोतिहारी पुलिस लाइन पहुंचेंगे।

जिले में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story