नई दिल्ली से ललन सिंह संग पटना लौटे नीतीश

नई दिल्ली से ललन सिंह संग पटना लौटे नीतीश
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली से ललन सिंह संग पटना लौटे नीतीश


पटना, 30 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली में आयोजित जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना लौट आये हैं। इस दौरान उनके साथ जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह साथ थे।

मुख्यमंत्री पटना एयरपोर्ट से पैदल ही बाहर आये, जहां बड़ी संख्या में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। दरअसल, नीतीश कुमार और ललन सिंह के एक साथ पटना लौटने के पीछे यह बताने की कोशिश है कि पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story