मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ मजार पर चादरपोशी के लिए मंत्री मो. जमा खान को चादर भेंट की

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ मजार पर चादरपोशी के लिए मंत्री मो. जमा खान को चादर भेंट की


मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ मजार पर चादरपोशी के लिए मंत्री मो. जमा खान को चादर भेंट की


पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने पटना से अजमेर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 814वें उर्स के मौके पर राजस्थान स्थित दरगाह अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर चादरपोशी के लिए मंत्री मो. जमा खान को चादर भेंट की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरगाह पर चादर चढ़ाने के माध्यम से बिहार में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का माहौल निरंतर कायम रहने की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द और सद्भाव ही राज्य की सामाजिक एकता की आधारशिला है।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष उर्स के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अजमेर शरीफ पहुंचते हैं और यह आयोजन गंगा-जमुनी तहजीब तथा सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story