नीतीश जी ने बिहार को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है : मनीष वर्मा
पटना, 27 नवंबर (हि.स.)।
बिहार के कैमूर में आज जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले के बिहार को याद करिए, यहां बाहुबलियों का शासन था, पूरा गुंडाराज फैला हुआ था, बच्चों और महिलाओं की हत्यायें सामान्य बात थी। नीतीश जी ने बिहार बिहार को गुंडा और माफिया राज से निकाल कर विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है।
मनीष वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कब किसकी जान चली जाए, यह कल्पना नहीं की जा सकती थी। बिहार में किस प्रकार का जंगलराज था, यह किसी से छिपा नही है। बहन-बेटियां कितनी असुरक्षित थी, कोई अपने बच्चों को शाम को घर से बाहर नहीं छोड़ना चाहता था। ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति से बिहार को निकालने के लिए समता पार्टी के गठन की आवश्यकता पड़ी और जब 2005 में नीतीश कुमार बिहार की गद्दी संभाले, तभी से बिहार का कायाकल्प प्रारंभ हुआ। आज वही बिहार है जहां हमारी बहन-बेटियां रात के 12 बजे भी निश्चिंत होकर बाहर घूम रहीं हैं, बिहार इतना सुरक्षित हुआ है।
मनीष वर्मा ने कहा कि उस विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं ने संघर्ष करके समता पार्टी को स्थापित किया। उस कठिन परिस्थिति से बिहार को निकाल कर विकासशील बिहार बनाने का काम जदयू के कार्यकर्ताओं के दम पर नीतीश कुमार ने किया है। कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान से ही आज बिहार का कायाकल्प हुआ है। कार्यकर्ता हमारा समाजसेवी है और समाजसेवी होना आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए लगातार विकास का काम कर रहे हैं, उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए अभी से कमर कस लीजिए, हर चौक, चौराहे पर नेता नीतीश कुमार के काम की चर्चा करिए। बूथ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करिए, जिला, विधानसभा, प्रखंड व बूथ प्रत्येक इकाई की बैठक को नियमित करिए। ऐसा प्रचार करिए कि पूरा बिहार नीतीशमय हो जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।