नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बक्सर, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तेज-तर्रार युवा नेता एवं बाकिंपुर (पटना) के विधायक नितिन नवीन को पार्टी की कमान सौंप दी है। विगत दिनों उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
इसी खुशी में बक्सर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहिरौली स्थित पार्टी कार्यालय में रंग-गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निर्भय राय, रमेश गुप्ता, विनोद राय,लक्ष्मण शर्मा,प्रमोद मिश्रा, मनोज पांडेय,उमाशंकर राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में पहली बार कम उम्र के विधायक-मंत्री को शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है, जिससे कार्यकर्ताओं में गर्व की अनुभूति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

