निर्वाचक सूची में युवा मतदाताओं एवं महिलाओं का नाम जोड़ें:जिलाधिकारी
बेतिया, 24 नवम्बर (हि.स)। जिला के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप समयबद्ध तरीके से तत्परतापूर्वक कार्यों को निष्पादित किया जाय। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का संचालन किया जा रहा है। इस पुनरीक्षण अविध में 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक प्रपत्र संग्रहण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 25 एवं 26 नवंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन भी निर्धारित है। उक्त अवधि में शत-प्रतिशत योग्य नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने की कार्रवाई की जाय।
उन्होंने कहा कि महिलाओं, 18-19 वर्ष के व्यक्तियों (नए वोटरों) का नाम किसी भी सूरत में नहीं छूटना चाहिए। छुटे हुए महिलाओं का नाम जोड़ने से जेंडर रेसियों में सुधार होगा। जेंडर रेसियो पर विशेष ध्यान दी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कॉलेजों में अभियान चलाया जाय और नए वोटरों को निर्वाचक सूची में शामिल किया जाय। इसके साथ ही निर्वाचक सूची से मृत व्यक्तियों का नाम अनिवार्य रूप से हटाना सुनिश्चित किया जाय। निर्वाचक सूची से अयोग्य व्यक्तियों एवं मृत व्यक्तियों का नाम हटाने से पहले अच्छे तरीके से भौतिक सत्यापन करा लिया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रपत्र 6, 7 एवं 8 को प्रॉपर तरीके से भरवाकर संग्रहण करने में सभी तंत्रों का सहयोग लिया जाय। इस कार्य में माननीय जनप्रतिनिधिगणों का सहयोग भी लिया जाय। इस हेतु गांव, पंचायतों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाय। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
साथ ही सभी एसडीएम उक्त कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करेंगे। विशेष अभियान दिवस का निरीक्षण भी करेंगे। प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में प्रपत्र-6, 7 एवं 8 संग्रहण पर जोर देंगे और सतत मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही प्रतिदिन की कार्य प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।